पेरिस. दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने फ्रांस के नीस में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘जिस ट्रक से लोगों को रौंदा गया उसका ड्राइवर हमारे संगठन का सदस्य था.’ आईएस के इस बयान पर फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि वे इस दावे की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि शनिवार को फ्रांस के नीस में नेशनल डे सेलिब्रेशन में शामिल लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया था, जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को मार गिराया था. हादसे के वक्त वहां करीब 30 हजार लोगों की भीड़ जमा थी. इस हमले के बाद फ्रांस में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है.
हमलावर की हुई पहचान
हमलावर की पहचान 31 वर्षीय फ्रांसीसी-ट्यीनीशियन मोहम्मद लाहौएज-बुलेल के रूप में हुई है. ट्रक से उसका एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. पुलिस उसकी पूर्व पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.