Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन के बाद अब यूरोप में भी छाए गूगल पर संकट के बादल

चीन के बाद अब यूरोप में भी छाए गूगल पर संकट के बादल

बर्लिन. चीन में कई तरह की आपत्तियां झेलने के बाद अब गूगल पर यूरोप में भी ऊंगलियां उठने लगीं हैं. यूरोपीय कमीशन ने गूगल को साफ़ शब्दों में कह दिया है कि वो ऑनलाइन शॉपिंग में अपने गैरजरूरी प्रभाव को ख़त्म करे. कमीशन का कहना है कि गूगल का सर्च रिजल्ट कुछ खास कंपनियों को […]

Advertisement
  • July 15, 2016 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्लिन. चीन में कई तरह की आपत्तियां झेलने के बाद अब गूगल पर यूरोप में भी ऊंगलियां उठने लगीं हैं. यूरोपीय कमीशन ने गूगल को साफ़ शब्दों में कह दिया है कि वो ऑनलाइन शॉपिंग में अपने गैरजरूरी प्रभाव को ख़त्म करे. कमीशन का कहना है कि गूगल का सर्च रिजल्ट कुछ खास कंपनियों को बढ़ावा दे रहा है जिससे बाज़ार पर गलत असर पड़ रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यूरोपीय कमीशन ने अपनी जांच में पाया है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान गूगल के सर्च रिजल्ट में कुछ खास कंपनियों की उपस्थिति अन्‍य कंपनियों से ज्यादा दिखाई देती है जो कि ठीक नहीं है. गूगल पर ये आरोप भी है कि उसने प्रतिद्वंदी सर्च इंजन के लिए भी जानबूझकर तकनीकी दिक्कतें खड़ी की हैं. यूरोपीय यूनियन के प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्ग्रेट वेस्टेयर ने कहा है कि गूगल को अपने प्रतीस्‍पर्धियों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है.
 
यूरोपियन कमीशन का कहना है कि गूगल कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आया है, जिनसे हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है. लेकिन यह गूगल को दूसरी कंपनियों को आगे बढ़ने से रोकने का कोई अधिकार नहीं देता है. गूगल पर पहले से ही एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये अपने प्रभाव के ग़लत इस्तेमाल करने के चलते अदालत में केस चल रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस मामले में गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग की पूरी परिभाषा को ही बदल दिया है, जिससे यूरोपीय लोगों के जीवन में ख़ासा बदलाव आया है. कंपनी मानती है कि इससे प्रतीस्‍पर्धा बढ़ी है और हम एक जॉंच के बाद यूरोपियन कमीशन को विस्तार से जवाब देंगे.

Tags

Advertisement