Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस के नीस में बड़ा आतंकी हमला, 84 लोगों की मौत

फ्रांस के नीस में बड़ा आतंकी हमला, 84 लोगों की मौत

फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे मना रहे लोगों की एक बेकाबू ट्रक के घुसने से 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा नीस के 'प्रॉमिनेड देस आंगलेस' में हुआ.

Advertisement
  • July 15, 2016 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

पेरिस. फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे मना रहे लोगों की एक बेकाबू ट्रक के घुसने से 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा नीस के ‘प्रॉमिनेड देस आंगलेस’ में हुआ.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

ड्राइवर भीड़ से भरी सड़क पर 2 किमी तक लोगों को रौंदते हुए ट्रक चलाता रहा. वहीं ट्रक से अंधाधुंध फायरिंग भी हुई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मार गिराया है, वहीं ट्रक से भारी मात्रा में ग्रेनेड और बंदूकें भी बरामद हुई है.

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं इस हमले से स्तब्ध हूं. मैं ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. मृतक के परिजनों के साथ मेरी सहानुभूति है. मुझे आशा है कि हमले में घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे. फ्रांस के भाई-बहनों के साथ भारत पूरी मजबूती के साथ खड़ा है.’

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

ट्रक से हथियार और ग्रेनेड मिलने के बाद इस हादसे को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन इस हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.

Tags

Advertisement