नई दिल्ली. बांग्लादेश में आतंकी हमले के चलते विवादों में आए इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाईक ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी इंडियन सुरक्षा एजेंसी मुझसे सवाल करना चाहे मैं उसके लिए तैयार हूं और पूछताछ में उनका साथ भी दूंगा.
जाकिर ने कहा कि ढाका में 1 जुलाई को हुए आतंकी हमले पर मीडिया ट्रायल से मैं हैरान हूं. उन्होंने कहा कि मैने मीडिया को कई बार इंटरव्यू दिया है लेकिन जिस तरह उन्हें दिखाया गया है वह काफी हैरान करने वाला है. अपने बयान में जाकिर ने कहा कि मैं आतंक या हिंसा के किसी भी रुप का समर्थन नहीं करता.
जाकिर ने कहा कि यदि समय और खुदा ने साथ दिया तो मीडिया में चल रहे उन वीडियो का मैं जल्द ही जवाब दूंगा जिसमें मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैं. साथ ही अपने जवाब को मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट करूंगा, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सकें.
सबसे बड़ी बात यह है कि भारत सरकार की एक भी एजेंसियों ने इस संबंध में मेरे से अभी तक संपर्क नहीं किया है. अगर भारत सरकार के अधिकारी इस मामले में मेरी मदद करते हैं तो मुझे खुशी होगी. कुल मिलकार मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आतंक और किसी भी प्रकार के दंगे को बढ़ावा नहीं देता हूं. मैं किसी आतंकी संगठन को भी कभी सपोर्ट नहीं करता. मैं यह बात हजारों बार अपने कार्यक्रमों में कह चुका हूं.