नौरोबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों की यात्रा के चौथे पड़ाव पर केन्या पहुंच चुके हैं. वहां मोदी ने कसरानी स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केन्या के हर कोने में भारत को महसूस कर सकते हैं.
मोदी ने कहा, ‘केन्या में भारत के हर कोने की महक महसूस कर रहा हूं, कई पीढ़ियों से भारतीय यहां रह रहे हैं. जब हम यहां आते हैं तो लगता है कि मिनी हिंदुस्तान है.’ मोदी ने कहा कि केन्या के राष्ट्रपति ने जब बुलाया तो निमंत्रण में प्यार भी था और हक भी था.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के असली ऐंबैसडर मेरे भारतीय भाई-बहन हैं जो पूरी दुनिया में फैले हैं. हर देश का मुखिया अपने यहां रह रहे भारतीयों की तारीफ करता है. दुनिया को जोड़ने की ताकत सिर्फ हिंदुस्तानियों में है.’
मोदी ने भारत की विकास दर पर बात करते हुए कहा, ‘सभी मुश्किलों के बावजूद हमने 7.6 फीसदी की विकास दर पाने में कामयाबी पाई है. लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है, हमें 8 फीसदी की विकास दर पानी है जिसके लिए हम कई प्रयास कर रहे हैं.’ बिजली पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एक हजार दिन में सभी को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए और वर्तमान की सरकार के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले सिर्फ योजनाएं बनती थीं और कहा जाता था कि देखेंगे. पहले एक दिन में जितनी सड़क बनती थी, आज एक दिन में डबल से ज्यादा सड़क बनती है. साधारण भारतीय के आम जीवन को बदलना ही मेरी सरकार का लक्ष्य है.’
मोदी ने भारत के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का युवा बुद्धिमान है, उनमें किसी भी मिट्टी को सोना बनाने की ताकत है. मोदी ने मानव की ताकत पर बात करते हुए कहा, ‘मानवीय ताकतें जितना जल्दी एकजुट होंगी, उतनी जल्दी अमानवीय शक्ति का नाश होगा. पूरे विश्व को एक ही संदेश है कि मानवतावादी शक्तियां साथ आएं और मानवतावाद के दुश्मनों को खत्म करें.’
बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार को केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. वह नैरोबी यूनिवर्सिटी भी जाएंगे और स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे.