नैरोबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों की यात्रा के चौथे चरण के तहत केन्या पहुंच गए हैं. मोदी को तंजानिया में शानदार विदाई दी गई.
मोदी यात्रा के तीसरे चरण के तहत तंजानिया पहुंचे थे, जहां भारत और तंजानिया के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम ने यहां तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर ड्रम भी बजाया.
मागुफुली की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि मागुफुली भी उनकी तरह राष्ट्र निर्माण के विजन के साथ चल रहे हैं. उनके अफ्रीका दौरे का मकसद इस महाद्वीप के साथ संबंधों और खासकर आर्थिक रिश्तों को विस्तार देना है.
मोदी ने तंजानिया में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भारत से आए लोगों ने तंजानिया में अपनी संस्कृति को जिंदा रखा है. मोदी ने दार-ए-सलाम में सोलर-ममाज से भी मुलाकात की. मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.