Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लादेन के बेटे की अमेरिका को चेतावनी, बोला-लूंगा अब्बा का इंतकाम

लादेन के बेटे की अमेरिका को चेतावनी, बोला-लूंगा अब्बा का इंतकाम

नई दिल्ली. इंटरनेट पर पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन मैसेज में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने बदला लेने की धमकी दी है. “We Are All Osama” नाम के भाषण के दौरान उसने वादा किया कि अल कायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   […]

Advertisement
  • July 10, 2016 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इंटरनेट पर पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन मैसेज में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने बदला लेने की धमकी दी है. “We Are All Osama” नाम के भाषण के दौरान उसने वादा किया कि अल कायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राउटर्स की खबर के अनुसार हमजा ने कहा कि जो कुछ भी तुमने फलस्तीन, अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी के मुस्लिम देशों में किया है, उसके जवाब में हम तुम्हें तुम्हारे ही देश और विदेश में निशाना बनाते रहेंगे. जहां तक शेख ओसामा के लिए इस्लामिक देश की तरफ से बदला लेने की बात है, अल्लाह उनपर रहम करे, यह ओसामा के लिए बदला नहीं है, यह उस शख्स के लिए बदला है जिसने इस्लाम को बचाया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ओसामा बिन लादेन को उसके पाकिस्तानी ठिकाने पर अमेरिकी कमांडोज ने 2011 में मार गिराया था. लादेन के संगठन अल कायदा ने ही 11 सिंतबर, 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर विमान गिराया था. बिन लादेन के ठिकाने से मिले कागजातों से पता चला था कि उसे सहयोगी हमजा को आगे कर संगठन को फिर से खड़ा करने का प्लान बना रहे थे. 9/11 हमलों से पहले हमला अपने पिता की तरफ से अफगानिस्तान में था. फिर उसने पाकिस्तान में उसके साथ समय बिताया. पिछले साल अल कायदा के नए मुखिया अल-जवाहिरी ने एक ऑडियो टेप में हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था.
 
 
 

Tags

Advertisement