Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश में बैन हुआ ज़ाकिर नाइक का ‘पीस टीवी’

बांग्लादेश में बैन हुआ ज़ाकिर नाइक का ‘पीस टीवी’

भारत के विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के टीवी चैनल 'पीस टीवी' पर बांग्लादेश ने प्रतिबंध लगा दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमीर हुसैन अमू की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया.

Advertisement
  • July 10, 2016 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत के विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के टीवी चैनल ‘पीस टीवी’ पर बांग्लादेश ने प्रतिबंध लगा दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमीर हुसैन अमू की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आमिर हुसैन अमू ने बताया कि बांग्लादेश में शुक्रवार को नमाज़ के दौरान दिए जाने वाले भाषणों की भी निगरानी की जाएगी ताकि ये देखा जा सके कि भड़काऊ भाषण तो नहीं दिए जा रहे.  पीस टीवी पर बैन का फैसला इन ख़बरों के लिया गया है कि ढाका में पिछले दिनों एक कैफे में हुए हमले को अंजाम देने वालों में कुछ जाकिर नाइक से प्रेरित थे.
 
ढाका में होली आर्टिसन बेकरी पर हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें कई विदेशी भी थे. उधर भारत सरकार ने भी शनिवार को सभी राज्यों से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन टीवी चैनलों को भारत में प्रसारण की मंज़ूरी नहीं दी गई है उन्हें केबल ऑपरेटर न दिखाएं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि टीवी पर सुरक्षा के लिए ख़तरनाक सामग्री प्रसारित किए जाने की रिपोर्टें हैं, जिनसे सांप्रदायिक तनाव और चरमपंथी हिंसा भड़क सकती है. केंद्र सरकार के परामर्श में कहा गया है कि कई निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों जैसे कि ‘पीस टीवी’ पर इस तरह की सामग्री प्रसारित किए जाने की रिपोर्ट हैं जिसे मंत्रालय डाउनलिंक करने की इजाज़त नहीं देता. राज्यों की ज़िम्मेदारी है कि केबल ऑपरेटरों को ऐसे चैनल दिखाने से रोकें. 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement