नई दिल्ली. इंडोनेशिया में कई दिन से 21 किलोमीटर लंबा ट्रैफ़िक जाम लगा है कि जिसके कारण इसमें फंसे 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पानी की कमी और थकान की वजह से इन लोगों की मौत हो गई.
जावा द्वीप पर रमज़ान के महीने के अंत में छुट्टी मनाने निकले लोगों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से एक ही ट्रैफ़िक सिग्नल के पास गाड़ियों की इतनी लंबी क़तारें लग गईं कि लाखों लोग इस जाम में फंस गए.
इंडोनेशिया में ट्रैफ़िक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन के अंतराल में 12 लोगों की मौत हुई है. इंडोनेशिया के मीडिया में कहा जा रहा है कि मरने वाले लोग बुज़ुर्ग थे जिनकी गाड़ियां ट्रैफ़िक जाम में गर्म हो चुकी थीं. जबकि एक बच्ची की मौत कथित तौर पर गाड़ियों से निकलने वाली ज़हरीली गैसों की वजह से हो गई है.