डलास. अमेरिका के डलास में फायरिंग की वजह से पांच अफसरों की मौत हो गई है वहीं सात घायल हो गए हैं. दरअसल गोलियां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान चलाई गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने वाले तीन संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस बीच एक महिला संदिग्ध के फरार होने के चलते अमेरिकी संसद को बंद कर दिया गया था. क्योंकि संदिग्ध के पास हथियार होने की आशंका बताई जा रही थी. साथ ही एक संदिग्ध ने खुद को गोली मार ली है. इससे पहले डलास पुलिस विभाग ने एक संदिग्ध की तस्वीर ट्विटर पर शेयर भी की थी. फायरिंग में घायल हुए अफसरों में तीन की हालत काफी गंभीर है.
कैफेटेरिया में काम करने वाले फिलांदो को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने ट्रैफिक रूल तोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने मरते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड के अंतिम पलों का वीडियो फेसबुक के जरिए लाइवस्ट्रीम कर दिया. फेसबुक पर इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हुआ वीडियो देखने के बाद इसे एक नस्लीय घटना बताया गया और इसी के विरोध में डलास में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. यही नहीं मंगलवार को लुइज़ियाना के बैटन रूज़ शहर में एक अन्य काले व्यक्ति आल्टन स्टर्लिंग की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी. डलास में हो रहा प्रदर्शन पुलिस की इसी नस्ल भेदी कार्यावाही के खिलाफ था.