बीजिंग. ताइवान की नई नेता साई इंग-वेन और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के बीच कई बार संपर्को पर नाराजगी जताते हुए चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह ताइवान की स्वतंत्रता चाहने वाली ताकतों को गलत संकेत देना बंद करे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, “हम ताइवान मुद्दे से वन चाइना नीति के तहत निपटने पर जोर देते हैं और चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों वाले किसी भी देश द्वारा ताइवान के साथ आधिकारिक तौर पर संपर्क करने का विरोध करते हैं.”
होंग ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों, कांग्रेस के सदस्यों और साई-इंग वेन के साथ संपर्क को लेकर चीन बेहद असंतुष्ट है. चीन पहले से ही इसे लेकर अपना विरोध दर्शाता आ रहा है. होंग ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वह वन चाइना नीति का आदर और ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध करे.