काठमांडू. नेपाली पुलिस ने काठमांडू में दलाईलामा की 81वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को नहीं होने दिया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बौद्ध भिक्षुओं सहित कम से कम पांच हजार तिब्बती काठमांडू के स्रोंगसेन भृकुटी स्कूल जा रहे थे.
तभी 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें विद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. इससे लगे जाम की वजह से कार्यक्रम के आयोजन को तय समय से दो घंटे टाला गया. इसके बाद पुलिस ने समारोह आयोजित करने पर बल प्रयोग की चेतावनी दी. इसके बाद इस समूह ने कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया.
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन योजना आयोग के अनुसार, चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से लगे नेपाल में कम से कम 13 हजार 500 तिब्बती रहते हैं.