ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर किशोरगंज में गुरुवार सुबह हुए बम ब्लास्ट में चार लोगों की मौत और 12 लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका किशोरगंज इलाके के शोलकिया ईदगाह के पास हुआ है.
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर अब भी जारी है. बम धमाके के वक्त हजारों की तादाद में नमाजी ईद की नमाज के लिए मस्जिद आए थे. मारे गए लोगों में एक पुलिस अफसर भी है.
बता दें कि पिछले सात दिनों के अंदर यह बांग्लादेश में दूसरा बड़ा हादसा है. पिछले हमले में एक भारतीय समेत 20 लोगों की जान गई थी.
घरों में छिपे होने की आशंका
धमाके के बाद से ही पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है. खबरों के मुताबिक हमलावरों के पास ही के घर में छिपे होने की आशंका जताई जा रही हैं. चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. साथ हमलावरों को लेकर एनकाउंटर भी जारी कर दिया गया है.
यहां सबसे ज्यादा लोग होते हैं इकठ्ठा
धमाका ईद की नमाज शुरू होने से तुरंत पहले हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस जगह हर साल सबसे ज्यादा लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटते हैं.
इससे पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, आतंकवादियों ने एक रेस्त्रां में कई लोगों को घंटों बंधक बनाकर रखा था. आतंकवादियों ने जिन बंधकों की हत्या कर दी उनमें 19 साल की एक भारतीय किशोरी तारिषी जैन समेत 20 लोगों की जान गई थी.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर