कैंसर को मात दे चुके धर्मगुरु दलाई लामा मना रहे हैं 81वां जन्मदिन

आध्यात्मिक नेता और बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि दलाईलामा ने अपने जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक के मुंडगोड इलाके में तिब्बती परंपरा के अनुसार परिवार के साथ सुबह 6 बजे तिब्बत के तक्सर के देवता की पूजा-अर्चना की.

Advertisement
कैंसर को मात दे चुके धर्मगुरु दलाई लामा मना रहे हैं 81वां जन्मदिन

Admin

  • July 6, 2016 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला. आध्यात्मिक नेता और बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि दलाई लामा ने अपने जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक के मुंडगोड इलाके में तिब्बती परंपरा के अनुसार परिवार के साथ सुबह 6 बजे तिब्बत के तक्सर के देवता की पूजा-अर्चना की. साथ ही दलाई लामा की दीर्घायु के लिए देश-दुनिया में प्रार्थनाएं हो रही हैं. बता दें कि 3 महीने पहले ही दलाई लामा अमेरिका में प्रोस्टेट सर्जरी करवाने के बाद कैंसर से बाल-बाल बचे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दलाई लामा मंदिर में भी जश्न
सूत्रों के मुताबिक मैकलोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर में 81वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सुबह 8 बजे से जश्न शुरू हो गया है. इस दौरान पूर्व कैदी तिब्बती राजनीतिक नेता के जीवन पर चीनी भाषा में किताब का विमोचन भी हुआ. इसके अलावा कोमिक किताब दलाई लामा सॉल्जर और पीस का हिंदी संस्करण भी लांच किया गया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
1959 से पहले दलाई लामा तिब्बत में परिवार सहित तिब्बती कैलेंडर के तहत हर साल के 5वें महीने की 5 तारीख को जन्मदिन मनाते थे, लेकिन 1959 के बाद जब तिब्बत छोड़ दिया तो दलाई लामा ने हर साल 6 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने का फैलसा लिया. तब से दलाई लामा हर साल 6 जुलाई को जन्मदिन मनाते आ रहे हैं.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement