वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में चार जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ अपनी बेटी मालिया का 18वां जन्मदिन भी मनाया. इस मौके पर ओबामा ने अपने देश की सेना के साथ जश्न मनाया और अपनी बेटी के 18वां जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे का गाना गाया, बल्कि अपनी बेटी मालिया प्यार से गले भी लगाया.
बेटी के लिए गाया ‘हैप्पी बर्थडे माल्या’
दरअसल, ओबामा ने इस मौके पर पहले तो व्हाइट हाउस में एक छोटी सी स्पीच दी और फिर उसके बाद में वहां मौजूद सभी लोगों तो बताया कि उनकी बेटी 18 साल की हो गई है, आज उसका जन्मदिन है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के साथ वो अपनी बेटी के पिता भी हैं और आज उन्हें एक काम भी पूरा करना है. इसके बाद उन्होंने माइक पर हैप्पी बर्थडे मालिया गाना शुरू कर दिया तो उनकी बेटी उनके गले से लग गई.
क्या कहा स्पीच में ?
इससे पहले ओबामा ने अपने स्पीच के दौरान कहा कि ओबामा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी आजादी यूनिफॉर्म में मौजूद उन असाधारण पुरूषों और महिलाओं के समूह पर टिकी हैं और उनका परिवार हर दिन हमारे लिए सचेत रहता है.
ओबामा ने कहा कि सेना में मौजूद वैसे लोग जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, हम उन्हें बस इतना बताना चाहते हैं कि हम उनकी कितनी प्रशंसा, आदर करते हैं. आप हर दिन हमारी आजादी की लड़ाई की खातिर जो कुछ भी करते हैं हम उसकी सराहना करते हैं