इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में आईएसआई के कनेक्शन को सिरे से नकार दिया है. पाक का कहना है कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया है कि ढाका हमले में आईएसआई का कोई हाथ नहीं है, भारतीय मीडिया झूठी खबरें फैला रही है.
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने एक बयान में कहा है, ‘भारतीय मीडिया में खबरें हैं कि ढाका आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका है. ये बेहद अफसोस जनक, गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ खबरें हैं. ये खबरें बेबुनियाद हैं और पाकिस्तान ऐसे किसी भी आरोप को खारिज करता है.’
भारतीय मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी थी कि बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसानुल हक और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सलाहकार गौहर रिजवी ने एक जुलाई की रात हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) को जिम्मेदार ठहराया है.
इस खबर पर जकारिया ने कहा है कि भारत ने जो खबर फैलाई है वह गलत है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय मीडिया रिजवी के बयान को आधार बनाकर पाकिस्तान पर आरोप लगा रही है, जबकि प्रो. रिजवी ने ऐसे किसी बयान से इनकार किया है. यह भारतीय मीडिया की दुर्भावनापूर्ण इरादे को सामने रखता है.’
बता दें कि आतंकियों ने शुक्रवार की रात ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की एक बेकरी में हमला बोलकर 40 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसमें से 13 लोगों को छुड़ा लिया गया था, जबकि एक भारतीय सहित 20 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई थी.