ढाका. बांग्लादेश के ढाका में हुए आंतकी हमले के सिलसिले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेना ने भी एक आतंकी को जिन्दा पकड़ने का दावा किया था, लेकिन उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
बता दें कि शुक्रवार की रात को ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की एक बेकरी में 9 आतंकियों ने हमला बोलकर 40 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसमें से 13 लोगों को छुड़ा लिया गया, जबकि एक भारतीय सहित 22 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई.
वहीं बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ए. के. एम सिद्दीकी हक ने कहा कि हालात में सुधार हो जाने के बाद आतंकियों की पहचान सार्वजनिक की जाएगी, क्योंकि गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों में एक अस्पताल में भर्ती है.