रियाद. सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास सोमवार सुबह आत्मघाती हमलावर ने हमला किया. सरकार से जुड़ी सऊदी समाचार साइटों ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि फिलहाल सऊदी अरब या अमेरिका की ओर से घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि यह विस्फोट चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ है.
कर्मचारियों को शिफ्ट किया गया
धमाके के बाद अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2004 में भी अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर चरमपंथियों का हमला हुआ था, जिसमें करीब 10 लोग मारे गए थे.
क्या है पूरी घटना ?
हमलावर मरीज बनकर कार से एक मस्जिद जा रहा था. ये मस्जिद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के काफी नजदीक है. लेकिन सुरक्षाकर्मी को उस पर शक हो गया. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को कार में ही उड़ा लिया. घटना के तुरंत बाद ही इलाके में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.