Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बगदाद: IS आत्मघाती हमले में 75 की मौत, 130 से अधिक घायल

बगदाद: IS आत्मघाती हमले में 75 की मौत, 130 से अधिक घायल

रविवार सुबह बगदाद के एक व्यस्त बाजार में आईएस के आत्मघाती हमले में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई. जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए. बगदाद में इस साल का सबसे बड़ा हमला है.

Advertisement
  • July 3, 2016 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बगदाद. रविवार सुबह बगदाद के एक व्यस्त बाजार में आईएस के आत्मघाती हमले में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई. जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए. बगदाद में इस साल का सबसे बड़ा हमला है. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि कर्राडा इलाके में एक सड़क पर विस्फोट किया गया जहां कई लोग रमजान के पाक महीने के आखिर में खरीदारी करने गये थे. विस्फोट में 130 से अधिक लोग घायल हो गये.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आईएस ने आत्मघाती कार बम हमले का दावा करते हुए कहा कि समूह के ‘जारी सुरक्षा अभियानों’ के तहत एक इराकी द्वारा हमले को अंजाम दिया गया. जिहादी समूह ने कहा कि बम हमले में इराक के शिया मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया गया जो यहां अधिक संख्या में हैं. आईएस के लोग शिया मुस्लिमों को धर्म-विरोधी मानते हैं और अकसर बगदाद तथा अन्य जगहों पर हमले करते हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 

Tags

Advertisement