ढाका. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका के रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले की नींदा करते हुए कहा है कि रमजान के महीने में भी इंसानों का कत्ल करने वाले कैसे मुसलमान हैं. उन्होंने कहा, ‘ये कैसे मुसलमान हैं जो रमजान के महीने में भी इंसानों का खून बहाते हैं.’
इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बलों की तारीफ की है. शेख हसीना ने कहा, ‘सभी सुरक्षा बलों ने अच्छा काम किया, मैं उनका अभिनंदन करती हूं.’
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. हसीना ने कहा, ‘हम बांग्लादेश को आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने देंगे.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने अच्छा काम किया है और रेस्तरां पर हमला करने वाले सभी 6 आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया है.
बता दें कि ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली थी. हमले के बाद कमांडो ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. करीब 100 कमांडो रेस्टोरेंट में घुसे थे. एक भारतीय नागरिक समेत अब तक 18 बंधकों को छुड़ा लिया गया है और 6 आतंकियों को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार करने की भी खबर है.