बांग्लादेश की राजधानी में ढाका में गोलीबारी और बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है. जानकारियों के अनुसार अज्ञात 8 बंदूकधारियों ने राजनयिक इलाके में स्थित होले आर्टिसन बेकरी रेस्टोरेंट पर हमला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 विदेशियों को बंधक बनाने की खबर है.
Bangladesh media says 8 armed men in early 20’s entered Dhaka cafe shouting slogans and have taken dozens of people hostage. Gun battle on
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016