Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या अब हॉवर्ड जाएंगे ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ?

क्या अब हॉवर्ड जाएंगे ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ?

बिहार में 'सुपर 30' नामक संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार को हॉवर्ड से बुलावा आया है. हॉवर्ड के एमआईटी जैसे संस्थानों की ओर से शुरु की गई ईडीएक्स नामक वेब पोर्टल ने मैथ्स लेकचर के लिए आनंद को निमंत्रण भेजा गया है. जानकारी के अनुसार ईडीएक्स वंचित और आर्थिक रुप से कमजोर तबके के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती है.

Advertisement
  • July 1, 2016 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वॉशिंगटन. बिहार में ‘सुपर 30’ नामक संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार को हॉवर्ड से बुलावा आया है. हॉवर्ड के एमआईटी जैसे संस्थानों की ओर से शुरु की गई ईडीएक्स नामक वेब पोर्टल ने मैथ्स लेकचर के लिए आनंद को निमंत्रण भेजा गया है. जानकारी के अनुसार ईडीएक्स वंचित और आर्थिक रुप से कमजोर तबके के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आनंद कुमार भी हर साल स्टूडेंट्स को आईआईटी जेईई एंट्रेस के लिए पढ़ाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर मगर प्रतिभाशाली हों. और रिकॉर्ड को देखा जाए तो करीब 30 बच्चे का सलेक्शन भी होता है. साथ ही ईडीएक्स भी ऐसे कई कोर्सेस बिना किसी फीस के चलाता है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमआईटी के प्रोफेसर अनन्त अग्रवाल ने आनंद को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘सुपर 30’ और ईडीएक्स एक ही मिशन पर काम कर रहे हैं. आनंद को ईडीएक्स से जुड़ने का प्रस्ताव रखते हुए अन्नत ने कहा कि इस तरह से वे दुनिया के और भी जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद कर सकेंगे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
हॉवर्ड से आए बुलावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद ने कहा कि वो बेहद खुश हैं कि आज ये तमाम संस्थानो सुपर 30 जैसे कार्यक्रम को अपने सिस्टम का हिस्सा बना रही हैं. वे इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ’यह देखना बेदह जरूरी है कि आखिर इन साझा कार्यक्रमों से कितने स्टूडेंट्स लाभान्वित होते हैं.’

Tags

Advertisement