इस्लामाबाद. 26/11 के मुंबई हमलों पर पाकिस्तान ने भारत से और सबूत मांगे हैं. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि 26/11 मुंबई हमलों का मुकदमा जल्द पूरा करने के लिए भारत से ओर सबूत मांगे गए हैं.
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, हमारे विदेश सचिव ने भारतीय विदेश सचिव को पत्र लिखकर और सबूत मुहैया कराने के लिए कहा है ताकि मुंबई हमले का ट्रायल पूरा किया जा सके. भारतीय पक्ष के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि जकारिया ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि भारतीय विदेश सचिव को पत्र कब लिखा गया था.
साल 2008 में हुए उस हमले में 116 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. इस सिलसिले में पाकिस्तान ने लखवी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ये सभी लश्कर से जुड़े हैं.
इनकी हमला करने में अहम भूमिका रही है. आरोपियों लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद व यूनिस अंजुम पर हत्या के लिए उकसाना, हत्या का प्रयास करना, मुंबई हमले की साजिश रचना और उसे अमल में लाने का आरोप है.