वाशिंगटन. भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 3 अन्य भारतीयों को अमेरिकी गौरव पुरस्कार (Great immigrant: The Pride Of America) से नवाजा जाएगा. यह सम्मान कार्नेगी कारपोरेशन की ओर से दिया जाएगा.
इस पुरस्कार की सूची में कुल 42 लोग हैं, जिसमें पिचाई के अलावा पीबीएस न्यूजऑवर के एंकर एवं वरिष्ठ संवाददाता हरि श्रीनिवासन, मैककिन्से एंड कंपनी के पदाधिकारी विक्रम मलहोत्रा और नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल पुरस्कार विजेता भारती मुखर्जी का नाम शामिल है.
पुरस्कार की सूची में शामिल सभी 42 लोगों को 30 जून 2016 को कार्नेगी कारपोरेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि यह पुरस्कार कार्नेगी कारपोरेशन की ओर से दिया जाता है.
इस खास मौके पर कार्नेग कारपोरेशन के अध्यक्ष वार्टन ग्रेगोरियन ने कहा, ‘जिन लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है, वे हमारे पूर्वजों की तरह हैं जिन्होंने अमेरिका जैसे राष्ट्र का निर्माण किया. ये लोग लाखों प्रवासी लोगों के प्रतिनिधि हैं, जो शिक्षा, रोजगार या सुरक्षा की खोज में अमेरिका में दाखिल हुए.’