काउई. करीब दो साल पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने खूबसूरत काउई, हवाईन में समुद्र के सामने 700 एकड़ जमीन खरीदी थी. पिछले कुछ हफ्तों पहले उन्होंने लैंड पर 6 फुट लंबी दीवार का निर्माण करवाना शुरु कर दिया.
इस पर वहां रह रहे पड़ोसियों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि बड़े लैंड पर लंबी दीवार के बनने से समुद्र के खूबसूरत दृश्य पर असर पड़ रहा है. दीवार के लिए वहां रह रहे लोगों ने कुरूपता और दमनकारी शब्दों का इस्तेमाल रह हैं. कई लोगों ने मामले में जुकरबर्ग से बात करने की कोशिश की है लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रही है.
]
एक शख्स का कहना है कि यह बहुत गलत है कि कोई आता है और एरिए का बड़ा हिस्सा खरीद लेता है और सालों से दिखने वाले इस खूबसूरत दृश्य को खराब कर रहा है, जरूरत है कि सबको मिलकर इसे रोकना चाहिए.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक वॉल बिल्डिंग के प्रवक्ता का कहना है कि दीवार निर्माण का पहला उद्देश्य है कि हाइवे और रोड से आने वाले शोर को रोका जा सके. साथ ही जो भी निमार्ण किया जा रहा है उससे यहां कि लोकल्स को नुकसान नहीं पुहंचेगा.