Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जुकरबर्ग के काउई beach पर दीवार बनवाने से पड़ोसी नाराज

जुकरबर्ग के काउई beach पर दीवार बनवाने से पड़ोसी नाराज

करीब दो साल पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने खूबसूरत काउई, हवाईन में समुद्र के सामने 700 एकड़ जमीन खरीदी थी. पिछले कुछ हफ्तों पहले उन्होंने लैंड पर 6 फुट लंबी दीवार का निर्माण करवाना शुरु कर दिया है.

Advertisement
  • June 29, 2016 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काउई. करीब दो साल पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने खूबसूरत काउई, हवाईन में समुद्र के सामने 700 एकड़ जमीन खरीदी थी. पिछले कुछ हफ्तों पहले उन्होंने लैंड पर 6 फुट लंबी दीवार का निर्माण करवाना शुरु कर दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस पर वहां रह रहे पड़ोसियों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि बड़े लैंड पर लंबी दीवार के बनने से समुद्र के खूबसूरत दृश्य पर असर पड़ रहा है. दीवार के लिए वहां रह रहे लोगों ने कुरूपता और दमनकारी शब्दों का इस्तेमाल रह हैं. कई लोगों ने मामले में जुकरबर्ग से बात करने की कोशिश की है लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रही है.
]
 
एक शख्स का कहना है कि यह बहुत गलत है कि कोई आता है और एरिए का बड़ा हिस्सा खरीद लेता है और सालों से दिखने वाले इस खूबसूरत दृश्य को खराब कर रहा है, जरूरत है कि सबको मिलकर इसे रोकना चाहिए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक वॉल बिल्डिंग के प्रवक्ता का कहना है कि दीवार निर्माण का पहला उद्देश्य है कि हाइवे और रोड से आने वाले शोर को रोका जा सके. साथ ही जो भी निमार्ण किया जा रहा है उससे यहां कि लोकल्स को नुकसान नहीं पुहंचेगा.

Tags

Advertisement