Video: क्यों इस महिला ने बीच सड़क पर बूब्स छूने का दिया न्योता?
Video: क्यों इस महिला ने बीच सड़क पर बूब्स छूने का दिया न्योता?
डुसेलडॉर्फ और एम्स्टर्डम की सड़कों पर अचानक से लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. इसकी वजह थी कि एक अर्धनग्न महिला हाथ में लाउडस्पीकर लिए कह रही थी कि आप उसके प्राइवेट पार्ट्स को छू सकते हैं. यह महिला कोई सेक्स वर्कर नहीं, बल्कि एक कलाकार है.
June 28, 2016 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. डुसेलडॉर्फ और एम्स्टर्डम की सड़कों पर अचानक से लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. इसकी वजह थी कि एक अर्धनग्न महिला हाथ में लाउडस्पीकर लिए कह रही थी कि आप उसके प्राइवेट पार्ट्स को छू सकते हैं. यह महिला कोई सेक्स वर्कर नहीं, बल्कि एक कलाकार है.
लंदन की सड़कों पर अर्धनग्न होकर यह महिला हाथ लाउडस्पीकर से चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को न्योता दे रही थी कि, ‘आप मेरे जननांगों को 30 सेकेंड तक छू सकते हैं,’ इसके बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. छूने के लिए केवल पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी भारी संख्या में जमा गईं. महिला का नाम मिलो मोर है और वह स्विट्जरलैंड की परफॉरमेंस आर्टिस्ट है.
महिला के शरीर पर मिरर बॉक्स कभी छाती बंधा था तो कभी जांघों पर, जिसमें हाथ घुसाने के लिए एक छोटी जगह भी बनी थी, ताकि लोग जननांगों को छू सकें. हालांकि महिला की हरकत उसे तब भारी पड़ी, जब लंदन की पुलिस उसे अश्लीलता के आरोप में थाने ले गई. एक रात उसे जेल में गुजारनी पड़ी.