बीजिंग. चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी ने पॉप सिंगर लेडी गागा के दलाई लामा से मुलाकात पर चीन भड़क गया है. जिसके बाद चीन ने देश में लेडी गागा पर बैन लगा दिया है. मुलाकात पर सख्त एतराज जताते हुए चीन ने उन्हें कथित तौर पर दुश्मन विदेशी ताकतों की सूची में डाल दिया है.
गार्डियन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 30 वर्षीय सिंगर ने इंडियानापोलिस में एक सम्मेलन से पहले तिब्बत के इस आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की. सिंगर के फेसबुक अकाउंट पर 19 मिनट की मुलाकात का वीडियो डाला गया था, जिसमें वे दोनों ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य के बारे में और मानवता से जुड़ चुकी बुराइयां दूर करने के बारे में बात कर रहे थे.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने कहा कि दलाई लामा के इस दौरे के मकसद और दूसरे देशों में उनकी गतिविधियों से यह पता चलता है कि वो तिब्बत की आजादी के अपने प्रस्ताव को प्रमोट कर रहे हैं. ली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत के लोगों को उनके सही रंग और व्यवहार को पहचान लेना चाहिए.