इस्लामाबाद. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री ने कश्मीर पर बयान दिया है जिससे पाकिस्तान में सियासी हलचल मच सकती है. हीना का कहना है कि भारत के साथ जंग से कभी भी पाकिस्तान कश्मीर को नहीं ले सकता है. जिसके बाद हमारे पास केवल आपसी संवाद का ही रास्ता बचता है. उन्होंने कहा कि इस विवादित मसले को दोनों देश केवल आपसी बातचीत से ही सुलझा सकते हैं. हिना ने जिओ टीवी को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कहीं
खार ने कहा कि दोनों देशों को कश्मीर के अवाम की भलाई के लिए आपसी मतभेदों को भुलाकर इस समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. हिना ने कहा कि पीपीपी जब सत्ता में थी तो उसने दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गठबंधन सरकार होने के बावजूद ऐसा किया था. हमने वीजा के नियमों में ढील दी थी और व्यापारिक संबंधों को आगे बढाया था.