नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ब्रिटेन की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर नेगेटिव कर दी है. ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेग्जिट) पर गुरुवार को जनमत संग्रह हुआ था. इसमें ब्रिटेन के लोगों ने संघ से बाहर होने का फैसला किया.
मूडीज का कहना है कि जनमत संग्रह के नतीजों का देश के अर्थव्यवस्था पर नेगेटिव प्रभाव पड़ा है. इससे ब्रिटेन की लंबी अवधि की जारीकर्ता और क्रेडिट रेटिंग स्थाई रूप से नेगेटिव हो गई है. मूडीज के चीफ क्रेडिट ऑफिसर कोलीन ईलिस ने इंटरव्यू में बताया कि ब्रिटेन की क्रेडिट रेटिंग का ब्रिटेन के लोगों पर लंबी अवधि तक प्रभाव रह सकता है.
निवेशकों को जारी सलाह में एजेंसी ने कहा, “वित्तीय बाजार पर तात्कालिक पाउंड और वैश्विक शेयर बाजारों में आई तेज गिरावट के रूप में नेगेटिविटी सामने आई है. जब तक यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने की शर्तों पर दोनों के बीच बातचीत चलेगी ब्रिटेन में निवेश और उपभोक्ताओं का विश्वास कमजोर बना रहेगा जिसका असर इसकी विकास पर दिखेगा.