Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन के EU से EXIT पर जर्मनी विदेश मंत्रालय की शराब पार्टी !

ब्रिटेन के EU से EXIT पर जर्मनी विदेश मंत्रालय की शराब पार्टी !

यूरोप इतना कूल है और वहां के लोग इतने मज़ेदार कि ब्रिटेन के लोगों ने जनमत संग्रह के जरिए जब यूरोपीय यूनियन से निकलने का फैसला सुनाया तो जर्मनी के विदेश मंत्रालय के अधिकारी शराब पीने एक आयरिश पब चले गए. ये बोलकर कि कल से फिर यूरोप को बेहतर बनाने का काम करेंगे.

Advertisement
  • June 25, 2016 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. यूरोप इतना कूल है और वहां के लोग इतने मज़ेदार कि ब्रिटेन के लोगों ने जनमत संग्रह के जरिए जब यूरोपीय यूनियन से निकलने का फैसला सुनाया तो जर्मनी के विदेश मंत्रालय के अधिकारी शराब पीने एक आयरिश पब चले गए. ये बोलकर कि कल से फिर यूरोप को बेहतर बनाने का काम करेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जर्मनी यूरोपीय यूनियन के 6 संस्थापक देशों में से एक है. जर्मनी, इटली, फ्रांस, बेल्जिम, नीदरलैंड और लग्ज़मबर्ग ने 1957 में इस यूनियन की नींव रखी थी जिसमें 28 देश शामिल हैं. ब्रिटेन के निकलने के बाद इसमें 27 देश रह जाएंगे.
 
ब्रिटेन के यूनियन से बाहर निकलने का रुझान दिखने के बाद जर्मनी के विदेश मंत्रालय के ऑफिसियल हैंडल से एक ट्वीट किया गया, ‘अब हमलोग आइरिश पब में बढ़िया से शराब पीने जा रहे हैं और कल से फिर बेहतर यूरोप के लिए काम करेंगे. यह वादा रहा.”
 

Tags

Advertisement