Advertisement

फ्रांस : इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार जीता राष्ट्रपति चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली: फ्रांस के स्थानीय मीडिया के अनुसार इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोटों की शानदार जीत हासिल कर ली है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है. वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे। इसके साथ ही वह पिछले […]

Advertisement
फ्रांस : इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार जीता राष्ट्रपति चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई
  • April 25, 2022 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: फ्रांस के स्थानीय मीडिया के अनुसार इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोटों की शानदार जीत हासिल कर ली है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है. वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे। इसके साथ ही वह पिछले 20 साल में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति बनेंगे . चुनाव में मैक्रों के दक्षिणपंथी प्रतिद्वंदी मरीन ले पेन ने 40.8 फ़ीसदी वोट हासिल किए।

39 वर्ष की उम्र में फ़्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बने थे मैक्रों

दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन ने भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को विजय मान लिया है. पेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन’ अपने आप में एक शानदार जीत को दर्शाता है. बता दें कि 5 साल पहले भी मैक्रों ने ली पेन को करारी मात देकर 39 वर्ष की उम्र में फ़्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया था।

चुनाव को लेकर मतदान एजेंसी ओपिनियन वे हैरिस और इफोप ने पहले ही अनुमान लगाया था कि कुल मतदान का 57 फ़ीसदी 44 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रपति मैक्रों के खाते में जाता दिख रहा है, जबकि मरीन ली पेन को 40.5 से 43 फ़ीसदी वोट मिलने की संभावना है। नतीजे भी इसके आसपास ही आए है जिसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए मैक्रों को दुनिया भर में बधाइयां मिल रही हैं।


पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”

बोरिस जॉनसन ने दी शुभकामनाएं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर इमैनुएल मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी। जॉनसन ने ट्वीट किया- इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति, के रूप में एकबार फिर चुने जाने पर आपको बधाई। उन्होंने आगे लिखा- इमैनुएल मेरे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. मैं उन मुद्दों पर एक साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के बीच महत्वपूर्ण है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी बधाई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि फ़्रांस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के सच्चे मित्र इमैनुएल मैक्रों को उनके चुनाव जीत पर बधाई। उन्होंने कहा कि मैं फ्रांसीसी लोगों के लाभ के लिए इमैनुएल मैक्रों की नई सफलता की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement