कराची. मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मशहूर कव्वाल अमजद साबरी को गोलियों से भून डाला. हमले में साबरी की मौत हो गई है जबकि उनके भाई और ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं.
कराची के लियाकताबाद इलाके में उनकी होंडा सिविक कार पर बाइक पर आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने तक वो दम तोड़ चुके थे.
अमजद साबरी पर 2014 में कव्वाली के जरिए ईशनिंदा का आरोप लगा था जिसके बाद से वो चरमपंथियों के निशाने पर थे. दो दिन पहले सिंध हाईकोर्ट के बेटे को भी कराची में अगवा कर लिया गया था.
अमजद साबरी मशहूर कव्वाल गुलाम फरीद साबरी के बेटे हैं. गुलाम फरीद साबरी ने अपने भाई मकबूल साबरी के साथ मिलकर 70 के दशक में पूरी दुनिया में कव्वाली के लिए काफी तारीफ बटोरी थी.