Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कराची में मशहूर कव्वाल अमजद साबरी को गोलियों से भून डाला

कराची में मशहूर कव्वाल अमजद साबरी को गोलियों से भून डाला

मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मशहूर कव्वाल अमजद साबरी को गोलियों से भून डाला.

Advertisement
  • June 22, 2016 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कराची. मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मशहूर कव्वाल अमजद साबरी को गोलियों से भून डाला. हमले में साबरी की मौत हो गई है जबकि उनके भाई और ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कराची के लियाकताबाद इलाके में उनकी होंडा सिविक कार पर बाइक पर आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने तक वो दम तोड़ चुके थे.
 
अमजद साबरी पर 2014 में कव्वाली के जरिए ईशनिंदा का आरोप लगा था जिसके बाद से वो चरमपंथियों के निशाने पर थे. दो दिन पहले सिंध हाईकोर्ट के बेटे को भी कराची में अगवा कर लिया गया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अमजद साबरी मशहूर कव्वाल गुलाम फरीद साबरी के बेटे हैं. गुलाम फरीद साबरी ने अपने भाई मकबूल साबरी के साथ मिलकर 70 के दशक में पूरी दुनिया में कव्वाली के लिए काफी तारीफ बटोरी थी.

 

Tags

Advertisement