नई दिल्ली. चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बैंक प्रेसिडेंट अपने आठ कर्मचारियों को डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बैंक प्रेसिडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. चीनी मीडिया के मुताबिक यह घटना उत्तरी चीन के शांग्झी स्थित रूरल कमर्शियल बैंक की मीटिंग की है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में यूनिफोर्म पहने आठ कर्मचारियों स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ लोग सामने की तरफ बैठे दिख रहे हैं. इन सबके सामने बैंक प्रेसिडेंट अपने आठ कर्मचारियों को खराब प्रदर्शन और टारगेट पूरा नहीं होने की वजह से डंडे से पीटने लगा. पिटाई करने से पहले बॉस ने उन आठ कर्मचारियों से उनके खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा फिर एक के बाद एक डंडे मारने लगा. पिटाई के दौरान एक महिला कर्मचारी को दर्द से छटपटाते हुए भी देखा जा सकता है.
बैंक प्रेसिडेंट सस्पेंड
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने घटना को अमानवीय बताया है और इसकी कड़ी आलोचना की है. मामला सामने आने पर बैंक प्रेसिडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. बैंक ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.