नई दिल्ली: चीन के कियांगजियांग सेंचुरी सिटी में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय इमारत का एक वीडियो वायरल हो गया है.
नई दिल्ली: चीन के कियांगजियांग सेंचुरी सिटी में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय इमारत का एक वीडियो वायरल हो गया है. रिजेंट इंटरनेशनल नामक 675 फुट का भवन एक लक्ज़री होटल के रूप में तैयार किया था और इसे बाद में एक विशाल अपार्टमेंट बिल्डिंग के रूप में बदल दिया गया. 39 मंजिलें अपार्टमेंट बिल्डिंग में 20 हजार से अधिक लोगों का घर है. इस तरह देखा जाए तो दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय इमारत है.
इस बिल्डिंग में कई सुविधाएं हैं जिसमें स्विमिंग पूल, किराने की दुकानें, कैफे, नाई की दुकानें और एक विशाल फूड कोर्ट शामिल हैं. इस इमारत के लोगों को भवन के अंदर अपनी जरूरत की हर चीज है इसलिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. खास बात यह है कि इस बिल्डिंग में 20 हजार निवासी के बावजूद कई फ्लैट खाली है. इस बिल्डिंग की अधिकतम क्षमता करीब 30 हजार लोगों की है. इसलिए इसमें 10 हजार और लोग रह सकते हैं.
🚨 More than 20,000 people are living in this world's biggest residential building in China. pic.twitter.com/O3nBToayx4
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) October 6, 2024
इस विशाल इमारत के वीडियो को एक्स पर 60 हजार से अधिक बार देखा गया है और कई यूजर इस इमारत से प्रभावित भी हुए. इस इमारत के बारे में एक यूजर ने कहा कि इस बिल्डिंग में पूरा शहर बसा हुआ है, जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि वे पानी की सप्लाई और सीवेज का मैनेजमेंट कैसे करते हैं. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह आश्चर्यजनक है.