Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 2 साल के बच्चे ने बार-बार डाला गलत पासवर्ड, 47 साल के लिए लॉक कर दिया मां का iPhone

2 साल के बच्चे ने बार-बार डाला गलत पासवर्ड, 47 साल के लिए लॉक कर दिया मां का iPhone

क्या आप छोटे बच्चों को गेम खेलने या फिर वीडियो देखने के लिए अपना फोन दे देते हैं. अगर आपके पास आईफोन है तो सावधान हो जाएं. चीन के शंघाई में एक 2 साल के बच्चे ने अपनी मां के आईफोन को 47 साल के लिए लॉक कर दिया. दरअसल बच्चे ने इतनी बार गलत पासवर्ड डाला कि फोन करीब ढाई करोड़ मिनट्स यानी करीब 47 साल के लिए लॉक हो गया.

Advertisement
Subhramanya temple
  • March 7, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शंघाईः आजकल बच्चे फोन का इस्तेमाल खूब करने लगे हैं. ज्यादातर बच्चे गेम खेलने या फिर वीडियो देखने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास आईफोन है और घर के बच्चे गेम या फिर वीडियो देखने के लिए आपसे बार-बार फोन छीन लेते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल चीन के शंघाई में एक 2 साल के बच्चे ने अपनी मां के आईफोन में इतनी बार गलत पासवर्ड डाला कि उनका फोन 2 करोड़ 51 लाख मिनट यानी करीब 47 साल के लिए लॉक हो गया. अनजाने में हुई बच्चे की इस हरकत से सभी लोग हैरान हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की मां ने बताया कि वह अक्सर अपने बच्चे को गेम खेलने और एजुकेशनल कंटेंट देखने के लिए अपना आईफोन दे देती थीं. एक दिन वह किसी काम से घर से बाहर गई थीं. वापस लौटी तो देखा कि उनका बच्चा फोन में कुछ कर रहा है. उन्होंने देखा कि उसने उनके फोन में इतनी बार गलत पासवर्ड डाला था कि वह करीब ढाई करोड़ मिनट्स यानी करीब 47 साल के लिए लॉक हो गया. एक पल के लिए उन्हें इसपर यकीन नहीं हुआ. जब महिला फोन को अनलॉक कराने के लिए टेक्निशियन वेई शुनलॉन्ग के पास ले गई तो उसने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले उसके पास एक ऐसा आईफोन आया था जो 80 साल के लिए लॉक हो गया था.

वेई शुनलॉन्ग ने बताया कि अगर आईफोन लंबी अवधि के लिए लॉक हो जाए तो इसे अनलॉक करने का एक ही तरीका है कि या तो फोन को फैक्ट्री रीसेट किया जाए या फिर रीबूट किया जाए. हालांकि वेई शुनलॉन्ग ने यह भी बताया कि ऐसा करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और फोन बिल्कुल वैसा हो जाएगा, जैसा नया खरीदते वक्त होता है. महिला ने कहा कि उनके लिए यह बेहद गंभीर मसला है. वह अपने फोन का इस्तेमाल करने के लिए 47 साल का इंतजार नहीं कर सकतीं थीं इसलिए वह इसे अनलॉक कराने के लिए टेक्निशियन के पास ले गईं. महिला ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह नहीं चाहतीं थीं कि वह अपने नाती-पोतों को यह फोन दिखाते हुए कहतीं कि इसे तुम्हारे पापा ने 47 साल पहले लॉक किया था.

कैसे होता है लंबे समय के लिए आईफोन लॉक?
अगर आपने अपने आईफोन में पासवर्ड लगा रहा है तो बेहद सावधान रहें. दरअसल एप्पल आईफोन और आईपैड का सिक्योरिटी सिस्टम कुछ ऐसा है कि इसमें जितनी बार आप गलत पासवर्ड डालेंगे, इसके लॉक होने का वक्त बढ़ता चला जाता है. पहली बार में यह 30 सेकेंड के लिए लॉक होता है और बार-बार गलत पासवर्ड डालने पर इसकी ड्यूरेशन बढ़ती चली जाती है. हालांकि कई मोबाइल कंपनियां अब इसी तरह के सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर रही हैं.

नीलाम होगा एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स का गलतियों भरा CV, 50 हजार से शुरू होगी बोली

Tags

Advertisement