नई दिल्ली: पाकिस्तान में पोलियो के दो नए मामले मिले है, इन दो मामलों के सामने आने से पाकिस्तान में पोलियो संक्रमण की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में पोलियो के दो नए मामले मिले है, इन दो मामलों के सामने आने से पाकिस्तान में पोलियो संक्रमण की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को पोलियो से संक्रमण के दो नए मामले मिले है. आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर पोलियो दिवस मनाया जाता है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों और बलूचिस्तान में सामने आए ये दोनों केस पाकिस्तान के लिए एक झटका समान है.
रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के लोरलाई जिले में तीन साल की बच्ची संक्रमित हुई है, जो 8 अक्टूबर को पोलियो का शिकार हुई. इस बात की पुष्टि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक लोरलाई जिले में इस साल पोलियो का यह पहला केस सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि संक्रमित बच्ची को पोलियो वैक्सिनेशन कैंपेन के दौरान पोलियो निरोधक खुराक नहीं दी गई थी. इस बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में दूसरा केस सामने आया, जो दो साल का एक लड़का है.
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक बलूचिस्तान से 21, सिंध से 12, खैबर पख्तूनख्वा से 6, पंजाब से 1 और इस्लामाबाद से 1 केस सामने आए हैं. पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में 4.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों को पोलियो खुराक देने के लिए अगले हफ्ते से कैंपेन शुरू किया जा रहा है. पाकिस्तान में जून 2025 तक इस गंभीर बीमारी को रोकने के लिए एक रणनीति बनाई गई है. WHO के मुताबिक पाकिस्तान ऐसे देश हैं, जहां अब भी पोलियो महामारी है.
स्त्री 2 के मेकर्स की नई फ्रेंचाइजी, हॉरर-कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी