September 8, 2024
  • होम
  • 60 वर्षीय बुज़ुर्ग ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत ! आरोपी गिरफ्तार

60 वर्षीय बुज़ुर्ग ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत ! आरोपी गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : December 23, 2022, 6:48 pm IST

नई दिल्ली. फ्रांस की राजधानी पेरिस के सेंट्रल पेरिस में शुक्रवार को फायरिंग की घटना हुई, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग में अब तक दो लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पेरिस फायरिंग के बारे में सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि राजधानी पेरिस के 10वें एरोनडिसमेंट के पोर्टे-सेंट-डेनिस में ये गोलीबारी की गई है. दरअसल, 60 साल के एक शख्स ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें 2 की मौत हो गई और 7 लोग जख्मी हो गए.

हालांकि इस हमले के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घायलों को फौरन ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और साथ ही इलाके की नाकाबंदी भी कर दी गई है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, फ़िलहाल गिरफ्तार किए गए हमलावर से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का इलाज भी किया जा रहा है.

वरिष्ठ अधिकारी ने की हमले की पुष्टि

बता दें पेरिस में हुई इस फायरिंग की पुष्टि पेरिस सेंट्रल हॉल के वरिष्ठ अधिकारी ने की है. डिप्टी मेयर इमेनुअल ग्रेगोइरे ने ट्वीट किया है कर साथ ही उसमें लिखा है कि, ‘यहां फायरिंग की गई है और ऐसे में फौरन एक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस का धन्यवाद.’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘पीड़ितों और जो प्रत्यक्षदर्शी थे उनके परिवार के प्रति संवेदना.’ वहीं पेरिस पुलिस ने इसपर कहा कि वह Rue d’Enghien इलाके में एक घटना से निपट रहे हैं और उन्होंने जनता से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है.

 

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान

Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन