वाशिंगटन. तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनी अब गांजे के कारोबार की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने कैलिफोर्निया की स्टार्टअप ‘काइंड फाइनेंशियल’ के साथ करार भी कर लिया है. हालांकि काइंड सरकार के लिए वैसे सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है, जिससे गांजे के कारोबार पर नजर रखी जाती है.
वैसे माइक्रोसॉफ्ट वाशिंगटन की कंपनी है, जहां गांजा वैध है. अमेरिका के तो अधिकतर शहरों में गांजा का इस्तेमाल चिकित्सा और मौज-मस्ती के लिए वैध करार दिया गया है, लेकिन केंद्रीय कानून की तरह ये प्रतिबंधित है.
दोनों कंपनियां मिलकर अब गांजे के लिए ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मुहैया कराएगी, ताकि गाजे को अवैध बाजार में पहुंचने से रोका जा सके.