दुबई. गाड़ी में एक टायर की कीमत 4 करोड़ रुपये अपने आप में ही चौंका देने वाली बात है. लेकिन यकीन मानिए यह सच है, दुबई में कार के टायरों के सेट को करीब 4 करोड़ रुपये के दाम में बेचा गया है.
टायरों के सेट की इतनी बड़ी कीमत होने की वजह यह है कि उसमें 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है साथ ही इनमें हीरे भी जड़े हुए हैं. अनिवासी भारतीय के मालिकाना वाली कंपनी जेड टायर्स ने इन टायरों को बनाया है.
इन टायरों के सेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में स्थान दिया गया है. इस कंपनी के संस्थापक हरजीव कांधारी अनिवासी भारतीय हैं और कंपनी इस रकम को जेनिसेस फाउंडेशन को दान में देगी.