Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • OMG: ऐसा क्या खास है इस टायर में जिसकी कीमत लगी 4 करोड़

OMG: ऐसा क्या खास है इस टायर में जिसकी कीमत लगी 4 करोड़

गाड़ी में एक टायर की कीमत 4 करोड़ रुपये अपने आप में ही चौंका देने वाली बात है. लेकिन यकीन मानिए यह सच है, दुबई में कार के टायरों के सेट को करीब 4 करोड़ रुपये के दाम में बेचा गया है.

Advertisement
  • June 15, 2016 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दुबई. गाड़ी में एक टायर की कीमत 4 करोड़ रुपये अपने आप में ही चौंका देने वाली बात है. लेकिन यकीन मानिए यह सच है, दुबई में कार के टायरों के सेट को करीब 4 करोड़ रुपये के दाम में बेचा गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
टायरों के सेट की इतनी बड़ी कीमत होने की वजह यह है कि उसमें 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है साथ ही इनमें हीरे भी जड़े हुए हैं. अनिवासी भारतीय के मालिकाना वाली कंपनी जेड टायर्स ने इन टायरों को बनाया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इन टायरों के सेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में स्थान दिया गया है. इस कंपनी के संस्थापक हरजीव कांधारी अनिवासी भारतीय हैं और कंपनी इस रकम को जेनिसेस फाउंडेशन को दान में देगी.

Tags

Advertisement