Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफ्रीकी-अमेरिकी की मौत मामले में 6 अधिकारियों पर आरोप

अफ्रीकी-अमेरिकी की मौत मामले में 6 अधिकारियों पर आरोप

अमेरिका के बाल्टिमोर शहर में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक फ्रेडी ग्रे की मौत के मामले में छह पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा किया गया है. बाल्टीमोर की अटार्नी मर्लिन मोस्बी ने गुरुवार को बताया कि छह पुलिस अधिकारियों पर इस मामले में आरोप लगाए गए हैं. उन्हें दो जुलाई को मुकदमे के लिए अदालत ले जाया जाएगा.

Advertisement
अफ्रीकी-अमेरिकी की मौत मामले में 6 अधिकारियों पर आरोप
  • May 22, 2015 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बाल्टीमोर. अमेरिका के बाल्टिमोर शहर में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक फ्रेडी ग्रे की मौत के मामले में छह पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा किया गया है. बाल्टीमोर की अटार्नी मर्लिन मोस्बी ने गुरुवार को बताया कि छह पुलिस अधिकारियों पर इस मामले में आरोप लगाए गए हैं. उन्हें दो जुलाई को मुकदमे के लिए अदालत ले जाया जाएगा.

इस माह की शुरुआत में मोस्बी ने छह अधिकारियों पर ग्रे की मौत के मामले में आरोप लगाए थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोस्बी ने बताया कि ग्रे की गर्दन टूटी थी, क्योंकि जिस समय उसे हथकड़ी लगाकर पुलिस वैन में ले जाया गया था, उस समय वह घायल था. उसे उपचार की जरूरत थी, जिसे नजरअंदाज किया गया था. गैरी (25) की गंभीर चोटों के कारण 19 अप्रैल को मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान और गिरफ्तारी के बाद भी वह गंभीर चोटों से जूझ रहा था.

IANS

Tags

Advertisement