बगदाद. आतंकी संगठन आईएस के चीफ अबु बकर अल बगदादी के अमेरिका के हवाई हमले में मारे जाने की सूचना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक अमेरिकी की तरफ से किए गए हवाई हमले में इराक के मैसुल बगदादी की मौत हो गई है. हालांकि आतंकी संगठन की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. सितंबर 2014 और अप्रैल 2015 में भी उसकी मौत का दावा किया गया था लेकिन वह जिंदा था.
रमजान के पांचवें दिन मारा बगदादी
ईरान की मीडिया में बताया गया है कि उत्तरी सीरिया के रक्का में अमेरिका के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंतकवादियों के खिलाफ अभियान में बगदादी को मार गिराया गया. जबकि, अरबी न्यूज एजेंसी अल-अकम ने अपनी खबर में बताया है कि बगदादी को रमजान के पांचवें दिन रविवार मार गिराया गया है. हालांकि, इस बारे में अभी तक अमेरिका या किसी और देशों से कोई बयान इस बारे में नहीं आया है. ॉ
चोटिल होने की आई थी खबर
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी एक इराकी टीवी ने दावा किया था कि बगदादी अमेरिकी हवाई हमले में 18 मार्च 2015 को बुरी तरह से घायल हुआ था. इस हमले में उसके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग मारे गये थे. बताया जाता है कि इस हमले में घायल होने के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी का उपचार चल रहा था. इस चोट से आतंकवादी संगठन का प्रमुख असहाय हो गया था तथा उस समय कुछ लोगों ने दावा किया था कि उसके घायल होने का मतलब है कि वह अब कभी कमान का प्रभार नहीं संभाल पाएगा.