वाशिंगटन. अमेरिका में ओबामा प्रशासन ने हाल में मोदी के अमेरिका दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए अमेरिका के लिए पीएम के नजरिए को मोदी सिद्धांत का नाम दिया है. अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर बात करते हुए इस दौरे को दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दौरा बताया है.
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि मोदी की इस यात्रा ने, उनके सिद्धांतों ने ‘इतिहास की हिचकिचाहट’ को दूर किया है. दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा देसवाई बिस्वाल ने कहा है कि इस सप्ताह की यात्रा और इससे पहले किए गए वर्षों के प्रयास से सबसे महत्वपूर्ण परिणाम के रूप में वह स्पष्ट एवं दमदार दृष्टिकोण आता है जिसे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तैयार किया था.
बिस्वाल ने कहा है कि मोदी की यात्रा की सबसे मुख्य बात यह रही कि अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक के पहले मोदी की ओर से भारत और अमेरिका को लेकर जो नजरिया पेश किया है वह स्पष्ट था. उन्होंने कहा, ‘उनके इस नजरिए को मैं मोदी सिद्धांत का नाम दूंगी.’ उन्होंने कहा कि मोदी के इस नजरिए से हिचकिचाहट दूर होगी.