दक्षिण चीन सागर में भारत, जापान और अमेरिका का ‘युद्धाभ्यास’ शुरु

भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना संयुक्त समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार युद्धाभ्यास’ शुरू किया. दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुड़ा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्‍यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं.

Advertisement
दक्षिण चीन सागर में भारत, जापान और अमेरिका का ‘युद्धाभ्यास’ शुरु

Admin

  • June 11, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना संयुक्त समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार युद्धाभ्यास’ शुरू किया. दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुड़ा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्‍यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अमेरिकी नौसेना द्वारा इसमें यूएसएस जॉन सी. स्टेनिस, क्रूजर यूएसएस मोबाइल बे और अर्ले बुर्के क्लास विध्वंसक यूएसएस स्टॉकडेल एवं यूएसएस चुंग हून शामिल हैं. जापान की ओर से हेलीकॉप्टर वाहक पोत ह्यूगा, एसएच60के हेलीकॉप्टर और गश्ती विमान भागीदारी करेंगे. साथ ही इन तीनों नौसेनाओं के विशेष बल आपस में संवाद करेंगे. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement