भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना संयुक्त समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार युद्धाभ्यास’ शुरू किया. दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुड़ा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं.