नई दिल्ली. आईएसआईएस ने अभी तक की सबसे लंबी ‘किल लिस्ट’ जारी की है. लिस्ट में 8000 अमेरिकी नागरिकों के नाम हैं जिनको आतंकी संगठन मौत के घाट उतारना चाहता है. इस किल लिस्ट में सबसे ज्यादा लोग अमेरिकी सेना और सरकारी नौकरी वाले हैं. ये लोग या तो प्रसिद्ध है या बड़े सेलिब्रिटी हैं.
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन के हैकर्स ग्रुप ने ये पूरी लिस्ट तैयार की है. इस किल लिस्ट में कनाडा, ऑस्ट्रेलियन और यूरोपीय देशों के लोग भी शामिल हैं. इस हैकर ग्रुप ने 8318 लोगों की लिस्ट एक मैसेजिंग एप पर जारी की है. इसमें इन टारगेटिड लोगों का संपूर्ण विवरण है.
अंग्रेजी अखबार डेली मिरर के अनुसार हैकर्स ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे इस लिस्ट को फॉलो करें और मुस्लिमों के लिए बदला लेने के लिए इनकी हत्या करें. ये अबतक की सबसे लंबी लिस्ट है जो आईएस के किसी समूह ने जारी किया है. इसमें 7,848 अमेरिकी, 312 कनाडाई, 39 ब्रितानी और 69 ऑस्ट्रलियाई नागरिकों के नाम शामिल हैं.