Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 555 दिन तक पीठ पर दिल लिए बास्केटबॉल खेलता रहा यह इंसान

555 दिन तक पीठ पर दिल लिए बास्केटबॉल खेलता रहा यह इंसान

आप जरा सोचिए कि बिना दिल का कोई इंसान कैसे जिंदा रह सकता है, लेकिन ऐसा अमेरिका में संभव हुआ है. यहां एक शख्स करीब 555 दिनों से अपनी पीठ पर दिल लेकर जिन्दगी का आनंद लेते हुए बास्केटबॉल खेलता रहा.

Advertisement
  • June 10, 2016 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. आप जरा सोचिए कि बिना दिल का कोई इंसान कैसे जिंदा रह सकता है, लेकिन ऐसा अमेरिका में संभव हुआ है. यहां एक शख्स करीब 555 दिनों से अपनी पीठ पर दिल लेकर जिन्दगी का आनंद लेते हुए बास्केटबॉल खेलता रहा.
 
बीमारी है वजह
अमेरिका के स्टेन लार्किन एक ऐसी बीमारी से पीड़िता हैं जिसमें दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है. स्टेन का भाई भी इस बीमारी की चपेट में थे. जिस कारण उन्हें आर्टिफिशियल हार्ट बैकपैक लेकर चलना पड़ता है. इस बैकपैक का इस्तेमाल उस स्थिति में किया जाता है जब दोनों दिल काम करना बंद कर देते हैं. हालांकि करीब 1 साल से ज्यादा समय तक बैकपैक को लेकर पीठ पर घूमने के बाद 9 मई 2016 को लार्किन के दिल का ट्रांसप्लांट कर दिया गया.

Tags

Advertisement