Categories: दुनिया

प्राचीन सीरियाई शहर पल्माइरा पर IS आतंकियों का कब्ज़ा

बेरुत. सीरिया के प्राचीन शहर पल्माइरा पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने बुधवार को कब्जा कर लिया. यह शहर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के प्राचीन धरोहरों की देखभाल से संबंधित विभाग के प्रमुख मामून अब्दुल करीम ने पल्माइमरा पर आईएस के कब्जा कर लेने की पुष्टि करते हुए इसे न केवल सीरियाई नागरिकों, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक तबाही बताया.

करीम ने यह भी कहा कि सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यहां के करीब 2,000 साल पुराने प्रसिद्ध भग्नावशेषों को आईएस से खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित रोमन काल के इस पुराताžिवक स्थल से प्रशासन आईएस आतंकवादियों के यहां पहुंचने से पहले करीब 100 मूर्तियां हटा लेने में सफल रहा. करीम ने बताया कि हालांकि पल्माइरा से सुरक्षा बलों को हटा लिया गया है, लेकिन सेना के कुछ जवान और आईएस विरोधी लड़ाके अब भी वहां बने हुए हैं.

सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सुरक्षा बल अब भी इस शहर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जा रहे हैं. आईएस आतंकवादी बुधवार अल सुबह उत्तर की ओर से पल्माइरा में दाखिल हुए. तीन दिन पहले ही सेना ने उन्हें खदेड़ बाहर किया था.

यह शहर न केवल पुराताžिवक दृष्टि से बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी होम्स प्रांत में एक महत्वपूर्ण स्थान है. यह पहली और दूसरी शताब्दी में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. सीरिया में मार्च 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने से पहले पल्माइरा भग्नावशेष देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक था. इधर, यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने बुधवार को संघर्ष विराम की अपील की. उन्होंने एक बयान में कहा, “पल्माइरा के हालात से मैं बहुत चिंतित हूं। यह संघर्ष मध्य-पूर्व के महत्वूपर्ण स्थलों में से एक और यहां की जनता के लिए खतरनाक है.”

IANS

admin

Recent Posts

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में वर्ल्ड क्लास अंपायरों का हुआ चयन, लिस्ट में शामिल हुए कई बड़े नाम

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…

3 hours ago

गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?

भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…

6 hours ago

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…

6 hours ago

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…

6 hours ago

जीजा साले का मजाल जान पर बनी, चली धुआंधार गोलियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…

6 hours ago

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद से दिया मानवता का संदेश, कहा- भारत हमेशा निभाता है अपना कर्तव्य

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…

7 hours ago