सिडनी. कुदरत का कहर एक बार फिर बरपा है. इस बार ऑस्ट्रेलिया कुदरत के तांडव का शिकार हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में आए महातूफान ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी. और समंदर की लहरें चंद मिनट में कई घरों को बहा ले गई.
130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उठने वाले तूफान ने ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के वेस्ट्रन कोर्ट पर तबाही मचा दी. यहां समंदर में 50 मीटर ऊंची लहरें उठीं जिन्हें देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कैसे तूफान ने तांडव मचा दिया है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर