अंकारा. इस्तांबुल के बेयाजित जिले में मंगलवार की सुबह एक पुलिस बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर वेजनेसिलर मेट्रो स्टेशन के पास यह घटना हुई. धमाके के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस शटल बस व कुछ अन्य गाड़ियां भी आ गई.
अधिकारियों के अनुसार 36 से अधिक लोग घायल हुए है. हादसे वाली जगह इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के पास है और मुख्य पर्यटन स्थल है. हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिस वाले थे. विस्फोट के बाद फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी. कहा जा रहा है कि इसमें कुर्दिश मिलिटेंटस या आईएसआईएस का हाथ हो सकता है.
तुर्की के प्रेसिडेंट तैय्यप एर्गोदेन का कहना है कि सिक्युरिटी फोर्सेज से मुकाबला नहीं कर पाने के कारण आतंकी अब सिविलियन्स को निशाना बना रहे हैं. इस साल जनवरी से अब तक तुर्की में कई हमले हुए. जनवरी में आईएसआईएस के सुसाइड हमले में 12 जर्मन पर्यटकों की जानें गई थी.