Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की: इस्तांबुल में बम धमाके में 11 लोगों की मौत

तुर्की: इस्तांबुल में बम धमाके में 11 लोगों की मौत

इस्तांबुल के बेयाजित जिले में मंगलवार की सुबह एक पुलिस बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर वेजनेसिलर मेट्रो स्टेशन के पास यह घटना हुई. धमाके के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस शटल बस व कुछ अन्य गाड़ियां भी आ गई.

Advertisement
  • June 7, 2016 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अंकारा. इस्तांबुल के बेयाजित जिले में मंगलवार की सुबह एक पुलिस बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर वेजनेसिलर मेट्रो स्टेशन के पास यह घटना हुई. धमाके के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस शटल बस व कुछ अन्य गाड़ियां भी आ गई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अधिकारियों के अनुसार 36 से अधिक लोग घायल हुए है. हादसे वाली जगह इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के पास है और मुख्य पर्यटन स्थल है. हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिस वाले थे. विस्फोट के बाद फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी. कहा जा रहा है कि इसमें कुर्दिश मिलिटेंटस या आईएसआईएस का हाथ हो सकता है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
तुर्की के प्रेसिडेंट तैय्यप एर्गोदेन का कहना है कि सिक्युरिटी फोर्सेज से मुकाबला नहीं कर पाने के कारण आतंकी अब सिविलियन्स को निशाना बना रहे हैं. इस साल जनवरी से अब तक तुर्की में कई हमले हुए. जनवरी में आईएसआईएस के सुसाइड हमले में 12 जर्मन पर्यटकों की जानें गई थी.
 

Tags

Advertisement