Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगान के बाद कतर पहुंचे मोदी, भारतीय मजदूरों से की मुलाकात

अफगान के बाद कतर पहुंचे मोदी, भारतीय मजदूरों से की मुलाकात

अफगान-भारत मैत्री का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कतर यात्रा पर दोहा पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने उनका स्वागत किया.

Advertisement
  • June 4, 2016 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दोहा. अफगान-भारत मैत्री का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कतर यात्रा पर दोहा पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने उनका स्वागत किया. 
 
पीएम की इस यात्रा से आर्थिक रिश्तों के सुधरने की उम्मीद की जा रही है. इस यात्रा के दौरान वे कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमद अल-थानी के साथ मुलाकात करेंगे, साथ ही यहां के व्यावसायिक समुदाय को भी संबोधित करेंगे.
 
भारतीयों को करेंगे संबोधित
अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने एक कैंप में भारतीय कामगारों को संबोधित किया. कतर में प्रवासी भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है.यहां करीब 6 लाख 30 हजार से अधिक भारतीय रहते हैं. बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने 2008 में कतर का दौरा किया था.

Tags

Advertisement