हेरात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों के विदेशी दौरे की शुरूआत करते हुए अफगानिस्तान के हेरात पहुंच गए हैं. मोदी का वहां कुछ बच्चों ने स्वागत किया. जिस समय बच्चे पीएम का स्वागत कर रहे थे उनके हाथ में भारत और अफगानिस्तान का झंडा था, लेकिन भारत का जो झंडा बच्चों के पास था वह उल्टा था.
भारत के तिरंगे झंडे मे केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है और हरा रंग आखिरी में, लेकिन बच्चों के पास जो झंडा था उसमें रंगों का क्रम उल्टा था. केसरिया रंग की जगह हरा रंग था और हरे रंग की जगह केसरिया. बच्चों के पास जो झंडा था वह उल्टा था.
अफगान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी साथ में अफगान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम का उद्घाटन करने वाले हैं. बता दें कि अफगानिस्तान से मोदी शनिवार को ही कतर रवाना हो जाएंगे. फिर वहां से रविवार को स्विट्जरलैंड जाएंगे.
स्विट्जरलैंड के बाद प्रधानमंत्री 6 जून को वाशिंगटन जाएंगे. जहां वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. यहां वह छह जून को ‘अरलिंगटन नेशनल सिमिटरी’ में श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह कई अमेरिकी थिंकटैंक के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. वह प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में भी शिकरत करेंगे. दौरे के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी 9 जून को मेक्सिको पहुंचेंगे.